आटेयूर
एस० एस० पी०
पर्यायवाची
सामान्य नाम
लवग्रास,
फिदरलबग्रास
बंगाली
सादा
फुल्का
हिन्दी
भरभूसी
पंजाबी
उर्दू
ईराग्रोसटिका
टैनेला एक छोटा सघनीय, गुच्छेदार वार्षिक घास है। विभिन्न आकारों में प्रायः ५० सें॰ मी॰ से ऊँचा नहीं, तने अरोमिल, लम्बछड़, आधार पर गाँठे बहुशाखीय या नही। पत्तियाँ १० सें॰
मी॰ तक
लम्बी। पुष्पक्रम प्रायः बहुत बेलनाकार, शाखित व फैला हुआ।
जीव
विज्ञान
ईराग्रोसटिक
टैनेला प्रचुर संख्या में बीज उत्पादन करता है, एक पौधा १४०००० तक बीज पैदा करता है। यह एक बहुत ही प्रतियोगी प्रजाति है और यह बहुत तेजी से वृद्धि करता है और सीधे कल्ले व पत्तियाँ तेजी से उत्पन्न होती है।
पारिस्थितिकी एवं
वितरण
यह
फसलों, बेकार स्थानों पुरानी दीवारों, सड़क के किनारों, नहर व बागानों के किनारे उत्पन्न होता है। यह पारगम्य व अपारगम्य दोनो प्रकार की मिट्टियों में फलता-फूलता है। कभी-कभी यह कठोर और पथरीले क्षेत्रों में पाया जाता है। ईराग्रोसटिक टैनेला का उदगम स्थान कटिबन्धी एशिया है। अब यह अमेरिका और अफ्रीका के कटिबन्धीय क्षेत्रों में प्रवेश कर
गया है।
कष्टक
प्रभाव
ईराग्रोसटिका
टैनेला खरपतवार को कृषि में कम महत्त्व दिया जाता है। यह ऊपरी धान में भारत, इन्डोनेशिया, फिलिपाईन्स, थाईलैण्ड, व वियतनाम व वर्तमान में बंगलादेश , लाओ पी० डी॰ आर व म्यंमार में पाया जाता है।
खरपतवार प्रबन्धन
कर्षण विधि
ईराग्रोसटिका
टैनेला को सूखी दशाओं में बार-बार जुताई करके नियन्त्रित किया जा सकता है। जिससे पौधों को उखड़ने पर सूखने में बढ़ावा मिलता है।
जैविक
रासायनिक
इस खरपतवार की
रोकथाम के लिए उगने से पूर्व १.५ कि॰ग्रा॰/है॰ ब्यूटाक्लोर या ४०० ग्रा॰/है॰ अनिलोफोस
या ७५० ग्रा॰/है॰
प्रैटिलाक्लोर या १.५ कि॰ ग्रा॰/है॰ पैन्डीमैथालीन का प्रयोग करें।
वनस्पति विज्ञान
स्वभाव
ये
छोटे,
सघन,
गुच्छेदार
वार्षिक घास विभिन्न आकार
युक्त व प्रायः ५०
सें॰ मी॰
से अधिक ऊँचे नही
होते।
जड़ें
गुच्छीय
जड़ें
तना
तने
गुच्छेदार, अरोमिल और हरे।
पत्तियाँ
१०
सें॰ मी॰ लम्बी, आच्छद बंटा हुआ, अरोमिल, फलक रेखीय, शिखर पर संकरा, समानान्तर विन्यास और मध्यशिरा नीचे की तरफ उठी हुई, सिरे खुरदरे, दोनो तरफ हरे, जिभिका ५ मुलायम रोमो के घेरे में।
पुष्पक्रम
आकार
में भिन्न, करीब १५ सें॰ मी॰ तक लम्बे प्रायः २ से ४ सें॰
मी॰ लम्बे
या छोटे, शाखायुक्त व फैले हुए, स्पाईकिकायें छोटी, प्रायः करीब ०.२ से ०.२५ सें॰
मी॰ लम्बी,
३ से ६ पुष्पकयुक्त, हल्के हरे झलकयुक्त बैंगनी रंग, पुकेसर बैंगनी, अन्तः पुष्पदल कठोर, सिरों पर बेलनाकार फैले हुए रोम
बाह्यपुष्प
से युक्त दाने, दीर्धवृतज, ०.४ से ०.७ मि॰ मी॰ लम्बे।
टिप्पणी
संदर्भ
-
गैलिनाटो एम०, मूडी के०, पिजिन सी० एम०, १९९९, अपलैण्ड राइस वीडस आफ साउथ एंड साउथईस्ट ऐशिया। आई०आर०आर०आई० फिलिपाईन्स।
-
रदनाकेलेस टी० मैक्सवैल जे० एफ० १९९४, वीडस आफ सोयाबीन फिल्डस इन थाईलैण्ड, मल्टीपल क्रोपिंग सैन्टर पब्लिकेशनस थाईलैंड